उचाना बनेगा बांगर उत्सव के ऐतिहासिक कार्यक्रम का गवाह : स्वामी राघवानंद
उचाना, 30 दिसंबर (निस)
पहली जनवरी के दिन बांगर उत्वस के ऐतिहासिक कार्यक्रम का गवाह उचाना बनेगा। कार्यक्रम में आने वाले युवाओं, ग्रामीणों, प्रमुख लोगों, महिलाओं सहित अन्य लोगों को एक जगह पर उचाना के साथ-साथ बांगर क्षेत्र की सभ्यता, संस्कृति एवं इतिहास की झलक देखने को मिलेंगी। बांगर उत्सव संगठन प्रधान स्वामी राघवानंद ने बताया बांगर उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, बांगर के इतिहास की प्रदर्शनी, खिलाडिय़ों के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हर किसी में कार्यक्रम को लेकर उत्साह है। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन करने का उद्ेश्य एक साथ सब मिलकर नए साल की शुरूआत करने के साथ अपने क्षेत्र के बारे में जरूरी जानकारी विशेषकर युवाओं अपनी प्राचीन, सभ्यता, संस्कृति, संस्कार एवं धरोहरों से परिचत करवाना भी है।
उन्होंने बताया कि करीब आठ एकड़ का मैदान खेल प्रतियोगिता एवं विभिन्न प्रदर्शनियों के लिए तैयार किया गया है। खेल मैदान की एक तरफ अलग-अलग जानकारियों के स्टॉल लगाने के लिए टैंट लगाए जा रहे हैं।
इस मौके पर डॉ. रामचंद्र जांगड़ा, रामफल खटकड़, रामचंद्र अत्री, डॉ. राजेश श्योकंद, कुमार अनिल मौजूद रहे।