For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

उचाना को मिलेगी साउथ, नॉर्थ बाईपास की सौगात

01:08 PM Jul 07, 2022 IST
उचाना को मिलेगी साउथ  नॉर्थ बाईपास की सौगात
Advertisement

उचाना/जींद, 6 जुलाई (हप्र)

Advertisement

उपमुख्यमंत्री एवं उचाना के विधायक दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को उचाना में स्थित जजपा कार्यालय में जनसमस्याएं सुनीं और संबधित अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि उचाना शहर को जल्द ही साउथ एवं नॉर्थ बाईपास की सुविधा मिलेगी, इन दोनों बाईपास सड़कों के बनने से शहरवासियों को वाहनों के आवाजाही से होने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी और साथ ही लोगों को सफर करने में सुविधा रहेगी। इसके लिए सरकार द्वारा रोड मैप तैयार कर लिया गया है, इसमें साउथ बाईपास के लिए अधिकृत की गई जमीन का पचास प्रतिशत से ज्यादा पंजीकरण हो चुका है और बाकी एक्वायर एरिया का भी जल्द रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

Advertisement

इसी नॉर्थ बाईपास की स्वीकृति के लिए सरकार द्वारा एनएचएआई को प्रस्ताव भेज दिया गया है और निकट भविष्य में इसकी स्वीकृति मिलने के बाद बाईपास का भी निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा व जजपा गठबंधन सरकार का एकमात्र उद्देश्य जनसेवा एवं विकास है।

Advertisement
Tags :
Advertisement