For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Uchana News: उचाना में बीज की दुकान पर बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

09:00 AM May 28, 2025 IST
uchana news  उचाना में बीज की दुकान पर बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग  जांच में जुटी पुलिस
वह दुकान जहां फायरिंग हुई। निस
Advertisement

उचाना, 28 मई (हरदीप श्योकन्द/निस)

Advertisement

उचाना के रजबाहा रोड स्थित बाला जी बीज भंडार पर मंगलवार देर सायं बाइक सवार दो युवकों ने अचानक फायरिंग कर दी। फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दुकान के मेन गेट का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

दुकान मालिक सुरेंद्र गर्ग ने बताया कि वह रोज़ की तरह अपनी दुकान पर बैठे थे । किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था। तभी अचानक दो युवक जिनके चेहरे ढके हुए थे, बाइक पर सवार होकर आए और दुकान के सामने रुककर दो फायर किए। दोनों गोलियां दुकान के शीशे में लगीं और फायरिंग के बाद युवक मौके से फरार हो गए।

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज राजबीर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची । इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी गई है। संदिग्धों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। फिलहाल गोलीबारी के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement