हिमाचल में पर्यटन और हरित ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करेगा यूएई
शिमला, 5 मार्च (हप्र)
भारत में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत डॉ. अब्दुलनासिर अलशाली ने आज शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट कर प्रदेश में निवेश के संभावित अवसरों पर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने यूएई को पर्यटन एवं आतिथ्य सत्कार, हरित ऊर्जा, डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण और डाटा स्टोरेज जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हिम आच्छादित, पर्वतीय क्षेत्र और प्राकृतिक जल संसाधनों सहित अनेक खूबसूरत स्थल हैं जो प्रदेश को निवेश के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध करवाते हैं। हिमाचल को पर्यटन क्षेत्र में निवेश का पसंदीदा गंतव्य स्थल स्थापित करने के लिए राज्य सरकार पर्यटन अधोसंरचना को बढ़ाने, रोप-वे के विकास सहित कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार, नए फोरलेन निर्माण और हेलीपोर्ट के निर्माण कर रही है। यूएई के राजदूत ने पर्यटन क्षेत्र विशेष रूप से साहसिक खेलों एवं स्कीईंग जैसे क्षेत्रों में निवेश में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने कहा कि यूएई ने प्रदेश में निवेश के लिए संभावित क्षेत्रों की पहचान की है। उन्होंने अतिरिक्त स्थलों के लिए प्रदेश सरकार के सुझावों का स्वागत किया।
यूएई के राजदूत ने कहा कि उनका देश पहले से ही भारत में हरित ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में हरित ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश करने पर रूचि दिखाई है। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के साथ विशेष परियोजनाओं की जानकारी साझा करने का आग्रह किया ताकि दोनों के मध्य परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए समन्वय स्थापित किया जा सके। दोनों पक्षों ने इस दिशा में संयुक्त रूप से कार्य करने और विकास को गति प्रदान करने पर सहमति जताई।