10 हजार रिश्वत लेने के आरोप में टाइपिस्ट गिरफ्तार
07:03 AM Nov 13, 2024 IST
बठिंडा (निस) : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बठिंडा जिला अदालत परिसर में कार्यरत टाइपिस्ट दीपक कुमार को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह मामला बठिंडा के गुरसाहिज सिंह द्वारा दायर शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था। शिकायत में आरोप लगाया गया कि टाइपिस्ट ने जमीन रजिस्ट्री के बदले 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। हालांकि, आरोपी ने बाद में 10,000 रुपये में समझौता किया। शिकायतकर्ता ने आरोपी और उसके साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर विजिलेंस ब्यूरो को सौंप दिया, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।
Advertisement
Advertisement