For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वाईएसआरसीपी के दो सांसदों का राज्यसभा से इस्तीफा

07:32 AM Aug 30, 2024 IST
वाईएसआरसीपी के दो सांसदों का राज्यसभा से इस्तीफा

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (एजेंसी)
युवाजन श्रमि‍क रायथु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के राज्यसभा के दो सदस्यों बीडा मस्थान राव यादव और वेंकटारमन राव मोपीदेवी ने सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। संसदीय सूत्रों ने बताया कि उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
राव का कार्यकाल जून 2028 में समाप्त होना था। वह तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) छोड़कर वाईएसआरसीपी में शामिल हुए थे। उनके तेदेपा में वापस जाने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि मोपीदेवी का कार्यकाल जून 2026 तक था और वह भी तेदेपा में शामिल हो सकते हैं। इन दोनों सदस्यों के इस्तीफे के बाद राज्यसभा में वाईएसआरसीपी के सदस्यों की संख्या 11 से घटकर नौ रह गई है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्रमुख सहयोगी तेदेपा का राज्यसभा में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। ऐसी जानकारी मिली है कि तेदेपा मस्तान राव को उपचुनाव में मैदान में उतार सकती है लेकिन मोपीदेवी राज्यसभा में वापसी के इच्छुक नहीं हैं। उपचुनाव की स्थिति में दोनों ही सीट तेदेपा के खाते में जाना लगभग तय माना जा रहा है। नतीजतन, उच्च सदन में सत्तारूढ़ राजग के सदस्यों की संख्या और दो बढ़ जाएगी। उच्च सदन में तेदेपा के अलावा भाजपा के सहयोगी दलों में जदयू, राकांपा-अजीत पवार, जेडीएस, आरपीआई-ए, शिव सेना (शिंदे), रालोद, एनपीपी, पीएमके, तमिल मनीला कांग्रेस और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement