सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत, मामला दर्ज
08:42 AM Dec 04, 2024 IST
रोहतक, 3 दिसंबर (निस)
गांव बोहर स्थित नांदल भवन के पास हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार गांव पहरावर निवासी विजय ने बताया कि उसके पिता शिव कुमार रेलवे विभाग से सेवानिवृत थे। शाम को उसके पिता मोटरसाइकिल लेकर अपने दोस्त के पास गांव बोहर जा रहे थे तभी सितारा गार्डन के नजदीक एक युवक ने उसके पिता से लिफ्ट मांग ली। जैसे ही शिव कुमार व प्रेम सिंह नांदल भवन के पास पहुंचे पीछे से थार चालक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
Advertisement
Advertisement