For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

घर जा रहे दो युवकों पर चाकू से जानलेवा, आरोपी गिरफ्तार

07:59 AM Jul 04, 2025 IST
घर जा रहे दो युवकों पर चाकू से जानलेवा  आरोपी गिरफ्तार
Advertisement

पानीपत, 3 जुलाई (हप्र)
पसीना रोड स्थित फैक्टरी से घर के लिए निकले दो युवकों जगदीश व जोगिंद्र पर चाकू से जानलेवा हमले की वारदात का पर्दाफाश कर सीआईए टू पुलिस टीम ने बुधवार शाम को आरोपी को पसीना रोड से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान पसीना खुर्द निवासी सोनू उर्फ कालू के रूप में हुई है। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सोनू उर्फ कालू ने युवकों से मामूली कहासुनी के बाद रंजिश रख चाकू से जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा है। आरोपी ने पूछताछ में बताया वह ई रिक्शा चलाता है। 30 जून को दो दोस्तों के साथ ई रिक्शा में पसीना रोड स्थित शराब ठेके पर आया था। ई रिक्शा शराब ठेके के नजदीक खड़ी कर वह पास में खाली जगह में पेशाब करने लगा। उसके दोस्त ठेके से शराब खरीदने लगे। तभी पास से खड़े दोनों युवकों ने उसको देख वहा पेशाब करने के मना किया। उसकी उन दोनों के साथ कहासुनी व हाथापाई हो गई। कहासुनी की रंजिश रख वह तुरंत ई रिक्शा लेकर घर गया और चाकू लेकर वापिस आया। ई रिक्शा को उसने शराब ठेके से थोड़ा पहले खड़ा कर दिया और पैदल शराब ठेके के पास गया। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर चलने लगे तभी उसने चाकू से उन पर ताबड़तोड़ वार किये और मौके से फरार हो गया था। आरोपी ने बताया वह उस चाकू को कुछ महीने पहले हरिद्वार से खरीदकर लाया था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement