कार हादसे में दो युवकों की मौत, तीन गंभीर घायल
03:36 PM Jun 18, 2023 IST
रोहतक (निस)
Advertisement
कलानौर के गांव खैरेडी मौड़ के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिससे कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर घायल हो गए। घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। सूचना पाकर मृतक व घायलों के परिजन भी पीजीआई पहुंच गए। पुलिस के अनुसार गांव कटेसरा निवासी राजेश, कर्मबीर अपने गांव के ही तीन अन्य दोस्तों के साथ कार में गैस डलवाने रोहतक की तरफ जा रहे थे, जब वे खैरेडी मौड़ के पास पहुंचे तो कार की गति अधिक होने के कारण कार सड़क के किनारे पलट गई और राजेश व कर्मबीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनू, मंदीप व अंकित गंभीर रुप से घायल हो गए।
Advertisement
Advertisement