मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

परवाणू में एचटी लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

08:22 AM May 29, 2025 IST

सोलन, 28 मई (निस)
हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू में बिजली बोर्ड की लापरवाही के चलते सड़क पर गिरी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवको की मौत गई। दुखद हादसा उस समय हुई जब प्रिंटिंग प्रेस में काम करने के बाद दोनों युवक बाइक पर अपने कमरे की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह टिक्करी नरियाल के पास पहुंचे तो उन्हें अचानक करंट लग गया, जिसके चलते दोनों युवक मौके पर ही झुलस गए। हालांकि आनन- फानन में स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को परवाणु अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक दोनों युवक दम तोड़ चुके थे। मृतक युवको की पहचान बसंत कुमार उम्र 35 वर्ष और ब्रजेश कुमार उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है।
बसंत कुमार उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला के गांव उपाध्याया मझेर पछनाव का रहने वाला है। जबकि ब्रजेश कुमार खुशीनगर जिला के गांव दरिया बैकुंठ का निवासी है। दोनों युवक परवाणू के नरयाल क्षेत्र में एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करते थे और छुट्टी के बाद मोटरसाइकिल से अपने घर की ओर जा रहे थे। विद्युत बोर्ड के अधिकारियों की माने तो यह हादसा पिन इंसुलेटर में ब्लास्ट होने के चलते हुआ है।
सोलन के एसपी गौरव सिंह ने कहा कि परवाणू के टिक्करी नरियाल सड़क पर गिरी एचटी लाइन की चपेट में दो युवकों के आने से उनकी मौत हुई है। मामला सेंसिटिव है । पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Advertisement

Advertisement