For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिसार जिले में दो युवकों ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

10:16 AM Dec 19, 2024 IST
हिसार जिले में दो युवकों ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
Advertisement

हिसार, 18 दिसंबर (हप्र)
हिसार जिले में दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि एक युवक ने नशे के लिए पैसे न मिलने पर तो दूसरे ने नौकरी के लिए घर न छोड़ने के लिए आत्महत्या की। मृतकों की पहचान भाटोल जाटान गांव निवासी 20 वर्षीय युवक अमन व हिसार की पुरानी सब्जी मंडी स्थित बस्ती निवासी बंटी के रूप में हुई है।
पुलिस को दिए बयानों में भाटोल जाटान निवासी सतीश कुमार ने बताया कि उसका बेटा अमन करीब दो माह पहले चंडीगढ़ में अपने मामा के पास काम करने के लिए गया था। वह 16 दिसंबर को चंडीगढ़ से घर आ गया। अमन से कहा कि वह चंडीगढ़ काम करने की बजाय गांव में रहकर ही कुछ काम करेगा। जब उसे मना किया तो अमन नाराज हो गया। मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे वह घर से निकला और बुधवार को उसका शव सीसर माइनर के पास रोशन खेड़ा निवासी सुरेश के खेत में पेड़ पर फंदे पर लटका मिला। दूसरे मृतक युवक बंटी के परिजनों ने बताया कि बंटी नशा करने का आदी था। नशा न मिलने के कारण वह परिजनों से रुपए मांगता था। इसी बात को लेकर पत्नी और मां के साथ लड़ाई करता था। बुधवार सुबह उसकी मां राधा काम पर चली गई जबकि घर पर बंटी और उसकी पत्नी थी। इसी दौरान बंटी ने पत्नी से नशे के लिए रुपए मांगे। उसके बाद रुपए न मिलने पर वह झगड़ा करने लगा। इस दौरान बंटी दूसरे कमरे में गया और उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Advertisement

Advertisement
Advertisement