एटीएम पर डेबिट कॉर्ड बदलते दो युवकों को दबोचा
10:05 AM Nov 28, 2024 IST
Advertisement
सोनीपत, 27 नवंबर (हप्र)
कुंडली में एटीएम पर रुपये निकालने आए युवक का वहां पर पहले से ही खड़े दो युवकों ने डेबिट कार्ड बदल दिया। युवक को जब डेबिट कार्ड बदलने का पता लगा तो उसने शोर मचा दिया। इस पर लोगों ने दिल्ली के रहने वाले आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों ने डेबिट कॉर्ड बदलकर एक लाख रूपये की एक अन्य वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। मूलरूप से मध्यप्रदेश के सतना के अमन ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह कुंडली के शिवपुरी स्थित एटीएम पर रुपये निकालने गए थे। वहां पहले से दो युवक खड़े थे। जब वह रुपये निकाल रहे थे तो दोनों युवकों ने उन्हें बातों में उलझा लिया। उसके बाद युवकों ने उनका डेबिट कार्ड बदल लिया। जिसका पता लगते ही अमन ने शोर मचा दिया। जिससे आसपास के लोग एकत्रित हो गए और युवकों को दबोच लिया गया। उनकी पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी अनिल कुमार व जोनी के रूप में हुई। लोगों ने दोनों आरोपियों से पीडि़त का डेबिट कार्ड वापस दिलवाया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां उन्हें एक दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपियों से पूछताछ में अन्य वारदात का खुलासा हो सकता है।
एक अन्य वारदात की कबूली
पुलिस का कहना है आरोपियों की गिरफ्तारी से इसी एटीएम से डेबिट कार्ड बदलकर एक लाख रुपये निकालने के मामले से पर्दा उठा है। मामले को लेकर 15 अक्तूबर को कुंडली थाना में मूलरूप से यूपी के जिला गोंडा के गांव सेमरी कलां निवासी इंद्र ने मुकदमा दर्ज करा रखा है। उनका डेबिट कार्ड बदलकर एक लाख रुपये निकाले गए थे।
डेबिट कार्ड बदलने के आरोप में दो आरोपी पकड़े है। उनसे बदला गया डेबिट कार्ड बरामद किया गया है। एक अन्य वारदात का पर्दा उठा है। दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
-रविंद्र कुमार, पुलिस प्रवक्ता, सोनीपत
Advertisement
Advertisement