दो युवक चोरी के सामान सहित गिरफ्तार, केस दर्ज
08:28 AM May 04, 2025 IST
Advertisement
राजपुरा (निस) :
Advertisement
पुलिस ने दो युवकों को एक मकान से चोरी किये सामान सहित गिरफ्तार किया है। एसएचओ सिटी किरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने अरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बाबा दीप सिंह कलौनी से बीतों दिनोें चोरी की थी। पुलिस ने अरोपियों से पूछताछ की तो पुलिस को उक्त अरोपियों दिनेश पुत्र बहादुर निवासी नेपाल, हाल निवासी हाल किरायेदार लखी पुत्र गुरनाम सिंह निवासी खेडी गंडिया को चोरी के सामान बरामद कर लिया। अरोपियों से दो एलईडी, स्पीकर, बूट प्रैस व अन्य सामान बरामद कर लिया।
Advertisement
Advertisement