एक करोड़ की हेरोइन सहित दो युवक गिरफ्तार
रोहतक, 18 नवंबर (निस)
पुलिस ने एक करोड़ की हेरोइन सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया। अदालत ने मुख्य आरोपी को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि एक आरोपी उतर प्रदेश से हेरोइन खरीद कर लाया और रोहतक में अपने दोस्त को कुछ हेरोइन
बेचनी थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल टीम को सूचना मिली कि एक युवक उतर प्रदेश से नशीला पदार्थ लेकर रोहतक आ रहा था। टीम ने कच्चा चमारिया रोड के पास से नईम निवासी पीर वाली गली कबीर कालोनी रोहतक को काबू किया। उसके बैग से 550 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उत्तर प्रदेश से हेरोइन खरीदकर लाया है, जिसकी स्थानीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।
आरोपी ने कुछ हेरोइन अपने साथी रोहित निवासी रैनपुरा को बेचना था। पुलिस ने रोहित को भी गिरफ्तार कर लिया है।