मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

10 करोड़ की ड्रग के साथ दो युवक गिरफ्तार

10:57 AM Dec 12, 2024 IST

मोहाली (हप्र) : स्टेट स्पेशल सेल (एसटीएफ) पुलिस ने दो युवकों को 10 करोड़ के ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों को एसटीएफ ने स्पेशल इनपुट के आधार पर न्यू अमृतसर मार्केट्स से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 1.3 किलो हेरोइन व 1.5 किलो आइस ड्रग बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान दिलमोहन सिंह निवासी मसते-के जिला फिरोजपुर और सतनाम जीत सिंह निवासी फिरोजपुर के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ एसटीएफ थाना फेज-4 मोहाली में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपियों को 13 दिसंबर को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि उनकी टीम गश्त पर तैनात थी। उसी दौरान उन्हें पता चला कि दो ड्रग तस्कर बड़े स्तर पर नशे की सप्लाई करते हैं। एसटीएफ की टीम को सूचना मिली की डील न्यू अमृतसर में होने वाली है।

Advertisement

Advertisement