For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दो युवकों पर वकील के कार्यालय में घुसकर गोली चलाने का आरोप

08:44 AM Jan 22, 2025 IST
दो युवकों पर वकील के कार्यालय में घुसकर गोली चलाने का आरोप
Advertisement

सोनीपत, 21 जनवरी (हप्र)
गांव जठेड़ी के पास एडवोकेट व प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में घुसकर 2 हमलावरों ने गोली चला दी। हमलावरों ने गोली चलाई तो एडवोकेट एक तरफ झुक गए, जिससे गोली दीवार में लगी। हमलावरों ने दोबारा कोशिश की तो गोली पिस्तौल में फंस गई। गोली चलाने की वजह जमीन की रंजिश बताई जा रही है। एडवोकेट को पहले पुलिस सुरक्षा मिली थी, लेकिन उसे हटा लिया गया।
मूलरूप से गांव रिढाऊ हाल टूलिप ग्राम सोसायटी निवासी एडवोकेट विजेंद्र सिंह ने थाना राई पुलिस को बताया कि उनका जठेडी के पास कार्यालय है। जिसमें वह वकालत के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। सोमवार शाम वह दोस्त प्रदीप के साथ कार्यालय में आए थे। प्रदीप कार्यालय के पीछे मैदान में जाकर बैठ गया। वकील का आरोप है कि इस बीच कार्यालय में 2 युवक घुस आए। उनमें गांव रिढाऊ का सचिन शामिल था। सचिन ने कहा कि हमें रिढाऊ के बंटू और चींटू ने पेट्रोल पंप के विवाद की वजह से भेजा है। इतना कहते ही सचिन ने जेब से पिस्तौल निकालकर गोली चला दी। वह कुर्सी पर एक तरफ झुक गए, जिससे गोली दीवार में लगी। हमलावरों ने दोबारा गोली चलाने की नीयत से पिस्तौल लोड की तो गोली पिस्तौल में अटक गई। इतने में वह धमकी देकर भाग गए।

Advertisement

एडवोकेट को पहले मिली थी पुलिस सुरक्षा

एडवोकेट ने बताया कि चींटू और बंटू के खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज करा रखा है। वह अदालत में विचाराधीन है। पहले भी धमकियां मिल रही थीं। इस वजह से पुलिस सुरक्षा मिली थी। 2 साल पहले बिना किसी कारण पुलिस ने सुरक्षा हटा ली थी। उनका आरोप है कि पिता ने जमीन खरीदी थी। परिवार के युवक धोखाधड़ी से जमीन के हिस्से पर हक जमाने का प्रयास कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement