अंगीठी की गैस चढ़ने की वजह से दो नौजवानों की मौत
राजपुरा, 4 जनवरी (निस)
गांव लोहसिंबली में बीती रात दो नौजवानों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। चाहे पोस्टमार्टम रिपोर्ट बाद ही दोनों नौजवानों की मौत के बारे में साफ हो पाएगा लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि अंगीठी की गैस चढ़ने की वजह से मौत हुई होगी। जानकारी के अनुसार बिहार निवासी कुसु कुमार 18 किशन कुमार 17 नौजवान किसी फैक्टरी में काम करते थे। रोजाना की तरह रात को काम से आने के बाद दोनों सो गए, लेकिन सुबह दोनों नौजवानों नहीं उठने पर साथी मजदूर ने कमरे में जाकर देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि ठंड की वजह से दोनों मजदूरों ने रात को अंगीठी जलाई थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि अंगीठी की वजह से गैस चढ़ गई जिसकी वजह से दोनों की जान चल गई। दोनों नौजवानों की डैड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।