बदमाशों को हथियार व गाड़ी उपलब्ध करवाने वाले दो काबू
रेवाड़ी, 8 मार्च (हप्र)
हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले बदमाशों को गाड़ी व पिस्तौल उपलब्ध करवाने वाले दो आरोपियों जिला खैरथल के गांव जौड़िया के कुलदीप व गांव डालावास के असगर को थाना धारूहेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दिल्ली के न्यू अशोक नगर के त्रिवेणी प्रजापति ने धारूहेड़ा थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने दिल्ली-जयपुर हाइवे पर गांव खिजूरी में कबाड़े का गोदाम बनाया हुआ है। 20 जून 2023 की रात को वह और उसके दो साथी समीर व सलीम गोदाम पर सो रहे थे। सुबह 4 बजे एक बाइक पर सवार होकर तीन लड़के पिस्तौल व लोहे के घातक हथियार लेकर आए। एक ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तानकर मोबाइल फोन व गले में पहनी सोने की चेन लूट ली। तत्पश्चात साथी समीर से 10 हजार तथा सलीम से 2500 रुपये भी लूट लिए। पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर तीन आरोपियों दीपक उर्फ गोलू, पंकज उर्फ अक्कू व जयभगवान उर्फ लीलू को पहले ही गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 1 पिस्तौल, कारतूस, सोने की चेन व नगदी को बरामद कर लिया था। पूछताछ में गिफ्तार आरोपियों ने बताया कि उक्त आरोपी कुलदीप सिंह ने उन्हें गाड़ी व असगर ने उन्हें पिस्तौल उपलब्ध कराई थी। पुलिस ने शुक्रवार को इन दोनों को भी गिरफ्तार कर अदालत पेश किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।