For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शोरूम के बेसमेंट में आग से दोपहिया वाहन जले, शॉर्ट सर्किट से हादसा

07:24 AM Apr 04, 2025 IST
शोरूम के बेसमेंट में आग से दोपहिया वाहन जले  शॉर्ट सर्किट से हादसा
गुरुग्राम में अशोक विहार में हीरो कंपनी के ई बाइक शोरूम में आग लगने के बाद। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 3 अप्रैल (हप्र)
अशोक विहार में बृहस्पतिवार को हीरो कंपनी के ई-बाइक शोरूम में आग लग गई। आग लगने से वहां रखे काफी ई-स्कूटी और बाइक जलकर खाक हो गईं। बताया जा रहा है कि आग की यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई।
दमकल विभाग के अधिकारी ने नरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे ईवी शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत ही गाड़ियां मौके पर भेजी और आग बुझाने काम शुरू किया गया। सेक्टर-5 से पालम विहार के बीच कैनविन पॉलीक्लीनिक से थोड़ा आगे अशोक विहार के सामने युवान ऑटो मोबाइल के नाम से हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटी व बाइक का शोरूम है। सुबह बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग पूरे बेसमेंट में रखी स्कूटियों में फैल गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ऊपर की मंजिल पर कर्मचारियों को धुआं व आग की लपटें दिखाई दीं तो आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। शोरूम में बैट्रियों में धमाका होने से बच गया, नहीं तो और बड़ा हादसा हो सकता था।
करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। ई-स्कूटी शोरूम के संचालक आयुष ने बताया कि उनके शोरूम के बिजली के मीटर में दिक्कत थी। इस बाबत उन्होंने बिजली निगम को ई-मेल करके मीटर बदलने के लिए गुहार लगाई थी। बुधवार को भी वे बिजली निगम के कार्यालय में गए थे और फिर से शिकायत की।
बिजली निगम की तरफ से मीटर बदलने को लेकर कोई पहल नहीं की गई। अगर बिजली निगम उनकी शिकायत पर गौर करता तो यह हादसा और नुकसान होने से बच जाता।

Advertisement

Advertisement
Advertisement