मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सड़क से हटाए दोपहिया वाहन और दुकानों का सामान

07:57 AM Jul 15, 2025 IST
राजपुरा में सोमवार को दुकानदारों को समझाते हुए एसएचओ कृपाल सिंह। -निस

राजपुरा (निस) :

Advertisement

राजपुरा में ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए नगर कौंसिल और सिटी पुलिस ने रविवार को संयुक्त अभियान चलाया। एसएचओ सिटी कृपाल सिंह और नगर कौंसिल इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह की अगुवाई में पटियाला रोड, कस्तूरबा रोड और एमएलए रोड सहित प्रमुख बाजारों में दुकानों के बाहर रखा सामान और सड़कों पर खड़े दोपहिया वाहन जब्त किए गए। पुलिस ने बताया कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कुछ दुकानदार सड़कों पर सामान फैलाकर ट्रैफिक में बाधा डाल रहे थे। अभियान के दौरान कुछ दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई, जबकि कई का सामान कब्जे में लिया गया। एसएचओ कृपाल सिंह ने स्पष्ट किया कि शहर में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद वाहन सड़क पर खड़े करना नियमों का उल्लंघन है।

Advertisement
Advertisement