मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तेज रफ्तार के चलते दो गाड़ियां भिड़ीं, जान-माल का नुकसान नहीं

08:40 AM May 22, 2025 IST
इंद्री में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ी। -निस

इन्द्री, 21 मई (निस)
करनाल-यमुनानगर राजमार्ग पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक गाड़ी ने दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी जिसके चलते एक गाड़ी डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर पलटियां खाकर एक दुकान में जा घुसी।
इन्द्री अनाज मंडी के गेट नंबर दो के सामने तेज रफ्तार आल्टो गाड़ी करनाल की ओर जा रही थी। इसमें एक युवक व एक बच्चा सवार थे, वहीं दूसरी गाड़ी भी करनाल की ओर जा रही थी। अनाज मंडी के पास पहुंचने पर आल्टो गाड़ी तेज गति से होने पर डिवाइडर से जा टकराई। कार चालक विशाल ने बताया कि वह करनाल की तरफ गाड़ी का सामान लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह अनाज मंडी के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने उसकी गाड़ी को आगे से टक्कर मार दी, जिसमें उसकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाईडर से टकराती हुई दूसरी ओर बनी वैल्डिंग की दुकान में जा घुसी। इस भिंड़त में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इसमें कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

Advertisement

Advertisement