दो तिहाई पार्षदों ने नगर परिषद् बजट बैठक का बहिष्कार किया
मदन लाल गर्ग/हप्र
फतेहाबाद, 11 मार्च
नगर परिषद् की बजट बैठक मंगलवार को एक बार फिर स्थगित हो गई। करीब दो तिहाई पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार किया। बजट बैठक के बहिष्कार कि घोषणा 17 पार्षदों ने पहले ही कर दी थी।
नगर परिषद् प्रधान राजिंद्र खींची का उनको मनाने का प्रयास नाकाफी रहा। पार्षद नगर परिषद् में आए तो सही, लेकिन बैठक में नहीं गए, जिस कारण विकास कार्यों के लिए बजट पास करने के लिए बुलाई बैठक को स्थगित करना पड़ा।
नगर परिषद् में करीब 70 करोड़ का फंड है, लेकिन कभी प्रधान के विरोध तथा कभी पार्षदों के विरोध के चलते शहर में विकास कार्यों पर सवालिया निशान लग रहे हैं। पहले नगर परिषद् विकास कार्य न होने का आरोप तत्कालीन विधायक दुड़ा राम तथा बेलगाम अफसरशाही पर लगाया जाता था, लेकिन अब पार्षदों ने प्रधान की कार्यप्रणाली पर ही सवालिया निशान लगाने शुरू कर दिए हैं। पार्षदों की मुख्य मांग है कि प्रत्येक वार्ड में रिपेयरिंग के लिए दस लाख का बजट आवंटित किया जाए, जिसके लिए अधिकारी तैयार नहीं हैं। अधिकारी पूरे शहर का एक ही टेंडर लगाने के पक्ष में हैं। इसके अलावा पार्षद विकास कार्यों की जांच के लिए बनाई गई थर्ड पार्टी कमेटी को लेकर भी नाखुश हैं।
उनका कहना है कि थर्ड पार्टी कमेटी में परिषद् के सेवानिवृत्त अधिकारियों को शामिल किया गया है, जो कि उचित नहीं है। लब्बोलुआब यह है कि पार्षदों व प्रधान के बीच विरोध के चलते शहर में विकास कार्यों पर ग्रहण लग गया है।