मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब में दो संदिग्ध गिरफ्तार, सात किलोग्राम हेरोइन और पांच पिस्तौल बरामद

12:38 PM Jul 17, 2024 IST
आरोपियों से बरामद हथियार। फोटो पुलिस के एक्स अकाउंट से

चंडीगढ़, 17 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Drugs and weapons recovered: पंजाब पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से सात किलोग्राम हेरोइन और पांच पिस्तौल बरामद की है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मादक पदार्थ की तस्करी को बड़ा झटका ! अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया, सात किलोग्राम हेरोइन, पांच पिस्तौल, पांच कारतूस और पांच मैगजीन बरामद की, जिससे सीमा पार से मादक पदार्थ की तस्करी का नेटवर्क बाधित हुआ।''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘जांच में पाकिस्तान से संबंध का पता चला है। शस्त्र अधिनियम और एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।''

Advertisement
Tags :
‘नशाdrugsDrugs in PunjabHindi Newspunjab dgppunjab newsPunjab Policeपंजाब डीजीपीपंजाब पुलिसपंजाब में नशापंजाब समाचारहिंदी समाचार