लाखों रुपये की हेरोइन सहित दो तस्कर गिरफ्तार
07:51 AM Jan 09, 2025 IST
टोहाना (निस)
Advertisement
पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सैल टीम ने लाखों रुपये की हेरोइन सहित दो कार सवार तस्करों को काबू किया गया है। टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रह्लाद राय ने बताया कि एएसआई मेजर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम कुलां से जाखल रोड़ पर गश्त पर थी कि गांव म्योंदकलां के पास नाकाबंदी करके वाहन चैकिंग कर रहे थे। तभी एक बरेजा गाड़ी सामने आती दिखाई दी, जिसे चालक ने भगाने का प्रयास किया तो पुलिस टीम ने शक के आधार पर पीछा करते हुए थोड़ी दूरी पर गाड़ी को काबू कर लिया। कार की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 30.58 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पकड़े गए दोनों युवकों ने अपना नाम गुरमीत सिंह निवासी गांव खरका (कैथल) व प्रकाश राम उर्फ बल्ली निवासी गांव तलवाड़ी (टोहाना) बताया है।
Advertisement
Advertisement