3.60 क्विंटल डोडा चूरा पोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
नरवाना, 5 जुलाई (अस)
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कुरूक्षेत्र यूनिट की टीम ने दिल्ली-पटियाला हाईवे पर दाताङ्क्षसहवाला गांव के पास से 2 तस्करों को नशीले पदार्थ की तस्करी कर ले जाई जा रही बड़ी खेप के साथ काबू किया है। टीम को तस्करों के कब्जे से 3 क्विंटल 60 किलोग्राम 605 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई गई है। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दातासिंहवाला गांव के पास नाका लगाकर आने जाने वाले ट्रकों पर नजर रखनी शुरू कर दी।
थोड़ी देर में राजस्थान नंबर का एक ट्रक आया, जिसे रोक कर तलाशी ली गई तो ट्रक में रखे सामान के साथ भारी मात्रा में डोडा चूरा पोस्त छिपा कर रखा हुआ बरामद हुआ। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में नरवाना पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता लोकेश डागर को बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट बुलाकर उनकी मौजूदगी में चूरा पोस्त व ट्रक को अपनी कस्टडी में ले लिया तथा ट्रक चालक व परिचालक की पहचान राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ निवासी धर्मेंद्र मराठा व नवीन मराठा बताई गई है। दोनों को हिरासत में लेकर गढ़ी थाना के सुपुर्द कर दिया जहां उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।