मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाबी मार्किट में धंसी दो दुकानें

07:37 AM Jul 05, 2024 IST
रेवाड़ी स्थित पंजाबी मार्किट में दुकानों में आयी दरार (बायें) व बृहस्पतिवार को व्यापारियों से मिलते विधायक चिरंजीव राव। -हप्र

रेवाड़ी, 4 जुलाई (हप्र)
नगर की पंजाबी मार्किट में मानसून के दौरान 2 दुकानों के धंसने से अन्य दुकानों को खतरा हो गया है। बृहस्पतिवार को इन दुकानों के गिरने के डर के चलते आधी मार्किट बंद रही। सूचना पाकर पुलिस व नगर परिषद की टीम भी मौके पर पहुंच गई। नगर परिषद ने जर्जर दुकान के मालिकों व आसपास के दुकानदारों को दुकानें खाली करने के नोटिस दे दिये हैं। पुलिस ने इन दुकानों के आसपास बेरिकेड‍्स लगा दिये हैं। पंजाबी मार्किट एसोसिएशन के प्रधान बलबीर ने कहा कि भारी वर्षा के चलते मार्किट के व्यापारी अमित तनेजा व भारत की दुकानें धंस गई हैं और किसी भी समय धराशाही हो सकती हैं।

Advertisement

विधायक चिरंजीव राव ने दिया मदद का आश्वासन

मौके पर पहुंचे विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि जलभराव के कारण दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर समय रहते जलभराव की समस्या को हल कर लिया जाता तो यह स्थिति नहीं बनती। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर दुकानदार भाइयों को आर्थिक मदद करवाई जाएगी।

Advertisement
Advertisement