मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमांशु भाऊ गैंग के दो शूटर हथियारों के साथ गिरफ्तार

07:56 AM May 27, 2025 IST

रोहतक, 26 मई (निस)
पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग के दो शूटरों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश सिसरौली-सुंदरपुर रोड स्थित निर्माणाधीर आउटर बाईपास पुल अंडरपास गांव सुंदरपुर के पास खड़े है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर दोनो बदमाशों को काबू किया। पूछताछ युवकों की पहचान गांव कुतबपुर रेवाड़ी निवासी अनिल व गांव सिंघपुरा खुर्द निवासी महेश उर्फ कालु के रूप में हुई। दोनों बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके पास से दो देसी पिस्तौल व नौ जिंदा रौंद बरामद हुए। दोनों गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के शूटर हैं।

Advertisement

Advertisement