For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मुठभेड़ के बाद दो शॉर्प शूटर गिरफ्तार

08:54 AM Apr 06, 2024 IST
मुठभेड़ के बाद दो शॉर्प शूटर गिरफ्तार
Advertisement

सोनीपत, 5 अप्रैल (हप्र)
गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग में आरोपी भाऊगैंग के दो शार्प शूटर को एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार रात नेशनल हाईवे-334बी पर गांव खेवड़ा के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी लूटपाट की फिराक में थे। तभी पुलिस टीम उन्हें पकड़ने पहुंची तो उन्होंने फायरिंग कर दी। आरोपियों ने पुलिस पर दो फायर किए। बचाव में पुलिस ने तीन फायर किए, जिसमें दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। दोनों को घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों की पहचान हिसार के नारनौंद स्थित गांव डाटा निवासी प्रवीन व नारनौंद के गौतम कॉलोनी निवासी हिमांशु के रूप में हुई है। एसटीएफ की टीम डीएसपी के नेतृत्व में गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि दो युवक लूटपाट की फिराक में एनएच-334बी पर खेवड़ा के पास खड़े है।
मालूम हुआ कि दोनों युवक गोहाना के मातूराम हलवाई की दुकान पर हुई फायरिंग व रंगदारी मांगने के मामले में भी शामिल थे। जिस पर टीम शुक्रवार रात करीब पौने 9 बजे मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही आरोपियों ने दो फायर कर दिये। पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए तीन फायर किए। जिसमें दो गोली आरोपियों के पैर में जाकर लगी जिससे वह घायल हो गये। पुलिस टीम ने आरोपियों को दबोचा लिया। उनके पास से दो तमंचे व 6 कारतूस मिले। आरोपियों की पहचान प्रवीन व हिमांशु के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर  रही है।
एसटीएफ का कहना है आरोपी प्रवीन व हिमांशु की गोहाना के मातूराम हलवाई की दुकान पर हुई फायरिंग के मामले में संलिप्त थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले से पर्दा उठायेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×