For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : दो स्कूली छात्रों की गला रेतकर हत्या, ड्रेन से मिले शव

04:53 AM May 20, 2025 IST
haryana news   दो स्कूली छात्रों की गला रेतकर हत्या  ड्रेन से मिले शव
प्रिंस और अरमान। फाइल फोटो
Advertisement
ललित शर्मा/हप्रकैथल, 19 मई
Advertisement

जनपद के गांव धनौरी में दो स्कूली छात्रों की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक प्रिंस 14 वर्ष और अरमान 15 वर्ष गांव बरटा के निवासी बताए गए हैं। अरमान 5 बहनों का इकलौता भाई था। गांव के बाहर धनौरी ड्रेन के पास दोनों के खून से लथपथ शव बरामद हुए। दोनों मृतक गहरे दोस्त थे। एक कक्षा दसवीं और दूसरा 11वीं कक्षा का छात्र था।

डबल मर्डर की सूचना पाकर एसपी आस्था मोदी सुबह ही घटना स्थल पर पहुंची और ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए सीआईए व एसडीयू टीमों को लगा दिया। मौके पर पहुंचकर एसएफएल टीम ने सुबूत जुटाए। पुलिस ने मर्डर मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है। जानकारी अनुसार, प्रिंस और अरमान कल शाम करीब 6 बजे घूमने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे।

Advertisement

परिजनों ने पूरी रात उनकी तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगा। सुबह करीब 6 बजे जब परिजन दोबारा उनकी तलाश कर रहे थे तो उन्हें ड्रेन के पास झाडिय़ों में दोनों के शव मिले। शवों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी बेरहमी से हत्या को गई है। प्रिन्स के सिर के पीछे, दाहिने कान और बाएं हाथ की कलाई पर तेज धारदार हथियार के निशान थे, जबकि अरमान के सिर के पीछे बाईं तरफ और मुंह-आंखों पर भी गहरे घाव थे। शवों से कुछ दूरी पर एक लोहे की पाइप, मोटरसाइकिल की चेन, एक काले और लाल रंग का मोबाइल फोन और चप्पलें भी बरामद हुई हैं।

प्रिन्स के पिता ने गांव के ही कुछ युवकों पर लगाया हत्या का आरोप

मृतक प्रिन्स के पिता रोहताश ने पुलिस को दिए बयान में गांव के ही कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि करीब 3-4 दिन पहले कृष पुत्र दिलबाग और अरमान उपनाम मानी उनके घर आए थे और उनके बेटों प्रिंस और अरमान पर उनकी 2 बहनों के साथ छेडख़ानी करने का आरोप लगाया था और अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।

रोहताश ने आरोप लगाया है कि उनके गांव के कृष, अरमान उपनाम मानी, अनिरुध उपनाम कालू, अंकुश, सलिन्द्र, अनसुमन, विकास, राहुल और हिमांशु ने मिलकर उनके बेटों से रंजिश रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से तेजधार हथियारों से उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने रोहताश के बयान के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement