मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुख्यात नीरज पंडित गैंग के दो ईनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर

04:10 AM Feb 04, 2025 IST
देशपाल सौरोत/हप्र

Advertisement

पलवल, 3 फरवरी

पलवल में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो 2 कुख्यात ईनामी बदमाश ढेर हो गए। दोनों मृतक बदमाश कुख्यात नीरज पंडित गैंग के शूटर थे और दोनों पर 1-1 लाख का ईनाम रखा था। इस मुठभेड़ में पुलिस व बदमाशों के बीच दोनों तरफ से फिल्मी स्टाइल में जमकर गोलियां चलीं। गोलीबारी में पलवल के सीआई इंचार्ज सहित 3 पुलिसकर्मियों को भी गोलियां लगीं लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट ने उनकी जान बचा ली। दोनों बदमाशों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए पलवल के जिला नागरिक अस्पताल में रखवा दिए गए हैं। पुलिस ने मौका से बदमाशों द्वारा वारदात में प्रयुक्त 2 पिस्टल, 3 जिन्दा कारतूस अवैध हथियार और एक कार भी बरामद की है।

Advertisement

डीएसपी क्राइम पलवल मनोज वर्मा के अनुसार बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि 2 शातिर इनामी बदमाश पलवल में देखे गये हैं जिनके पास हथियार भी है और फिर से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर टीम ने रैडिंग पार्टी तैयार कर पलवल में नाकाबंदी कर रूकवाना चाहा लेकिन आरोपी अपनी गाड़ी को भगाने लगे जिनका पीछा किया गया। अपने आपको पुलिस से घिरता देख उन्होंने अपने हथियारों से सीधा जानलेवा फायर किये जो 3 पुलिस कर्मियों द्वारा पहनी हुई बुलेटप्रूफ जैकेट में लगे जिससे वे बाल-बाल बचे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने वार्निंग देते हुए आत्म रक्षा तथा आरोपियों को काबू करने के लिए फायर किए जिनसे दोनों बदमाश घायल हो गए।

मौके से बदमाशों द्वारा वारदात में प्रयुक्त 2 पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस अवैध हथियार तथा वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद की है। आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने वाले दोनों ही बदमाश रेवाड़ी जिले से थे और उनकी अापराधिक पृष्ठभूमि है। यह भी सामने आया है कि दोनों ही कुख्यात बदमाश नीरज पंडित गैंग से संबंधित थे तथा एक हत्या मामले में सजायाफ्ता रहा।

उन्होंने बताया कि यह दोनों बदमाशों ने पिछले दिनों जोहरखेड़ा गांव के सरपंच मनोज और उनके साथियों पर जानलेवा हमला किया था। उन्होंने बताया कि वारदात से जुड़े अन्य आरोपी भी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे जिनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबीश दी जा रही है। एसपी चंद्रमोहन ने कहा कि पलवल जिले के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, जिसके लिये हरियाणा पुलिस प्रतिबद्ध है।

एसपी ने कहा
एसपी चंद्रमोहन ने कहा कि पलवल जिले के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, जिसके लिये हरियाणा पुलिस प्रतिबद्ध है।

 

Advertisement