रायपुररानी गोलीकांड में शामिल दो ईनामी आरोपी काबू
पंचकूला/रायपुररानी,11 मार्च (हप्र/निस)
पंचकूला डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने रायपुररानी गोलीकांड में शामिल दो मोस्ट वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार किया है, दोनों आरोपियों पर 5000-5000 रुपये का इनाम घोषित था और पुलिस को उनकी लंबे समय से तलाश थी। पुलिस ने बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में दो आरोपियों साजिद खान उर्फ तेजा (27) निवासी गांव नयागांव जिला यमुनानगर जिसे 10 मार्च को बरवाला सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया गया। सुल्तान (24) निवासी गांव खांडरा, जिला यमुनानगर, जिसे सोमवार सुबह पारवाला से पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि गत 20 सितंबर 2024 को रायपुररानी के भरैली गांव में बाइक सवार हमलावरों ने गोलाबारी कर दो युवकों गोल्डी और दिनेश, को घायल कर दिया था। इस मामले में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि साजिद ने पहले गिरफ्तार हुए आरोपियों को फर्जी आईडी उपलब्ध कराई थी और उन्हें पनाह भी दी थी, जबकि सुल्तान ने वारदात से पहले रैकी की थी। दोनों आरोपियों पर धारा 109(1), 3(5), 61 और आम्र्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर किया गया , जहां से अदालत ने उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।