मंडी में रिश्वत लेते पकड़े गए दो पुलिसकर्मी
मंडी, 12 नवंबर (एजेंसी)
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पधर पुलिस थाने के दो पुलिसकर्मी, सब-इंस्पेक्टर (एसआई) अशोक कुमार और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) अश्विनी कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार-रोधी ब्यूरो (एसवी एंड एसीबी) की मंडी यूनिट ने मंगलवार को दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया। गांव गवाली के निवासी वीरेंद्र कुमार की शिकायत के अनुसार, इन दोनों पुलिस अधिकारियों ने पधर पुलिस थाने में उसके खिलाफ दर्ज मामले को सुलझाने के लिए उससे रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और एसआई अशोक कुमार को 15,000 रुपये की नकद रिश्वत लेते हुए पकड़ा। अधिकारियों ने बताया कि पकड़ी गई नकदी जब्त कर ली गई है और दोनों अधिकारियों को हिरासत में ले लिया गया है। अब उन्हें मंडी की विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनके रिमांड की मांग करेगी ताकि इस गहराई से जांच हो सके।