मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम के दो थाने बने आईएसओ 9001:2015 सर्टिफाइड

10:20 AM Aug 29, 2024 IST
गुरुग्राम में बुधवार को पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा पुलिस अधिकारियों को आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 28 अगस्त (हप्र)
पुलिस थाना सेक्टर-65 तथा थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम को आईएसओ 9001:2015 प्रमाणित पुलिस स्टेशन बनाया गया है। अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) द्वारा पुलिस थाना सेक्टर 65 तथा थाना साइबर अपराध गुरुग्राम को आईएसओ सर्टिफिकेट देने के लिए आज पुलिस थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) द्वारा पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा को आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने कहा कि गुरुग्राम के बाकी थाने भी अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) की ऑडिट में खरे उतरेंगे तथा आईएसओ सर्टिफाइड बनेंगे। करीब 2 महीने पहले आईएसओ टीमों द्वारा पुलिस थाना सेक्टर-65 व पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की ऑडिट की गई थी। इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने पुलिस थाना परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। पुलिस आयुक्त ने इस दौरान थाना सेक्टर 65 में आमजन के लिए बनाये एक पार्क का भी उद्घाटन किया। आयोजन में पुलिस उपायुक्त सिद्धांत जैन, दक्षिण गुरुग्राम, दीपक, पुलिस उपायुक्त मानेसर, गुरुग्राम, पीके द्विवेदी (चेयरमैन सर्टिफिकेशन), अरुणेंद्र द्विवेदी (मैनेजिंग डायरेक्टर सर्टिफिकेशन), प्रभात मिश्रा (डायरेक्टर ऑपेरशंस सर्टिफिकेशन) सहित निरीक्षक संतोष कुमार, प्रबंधक थाना सेक्टर-65, निरीक्षक नवीन कुमार, प्रबंधक थाना साइबर अपराध अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement