मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘टू प्लस टू’ वार्ता : भारत पहुंचेंगे अमेरिकी मंत्री ब्लिंकन और ऑस्टिन

07:14 AM Nov 03, 2023 IST

वाशिंगटन, 2 नवंबर (एजेंसी)
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन इस महीने नयी दिल्ली में आयोजित होने वाली ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए भारत की यात्रा करेंगे और अपने भारतीय समकक्षों विदेश मंत्री एस जयशंकर एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक बयान में बताया कि ब्लिंकन दो से 10 नवंबर तक कई देशों की यात्रा करेंगे। वह पहले इस्राइल और जॉर्डन की यात्रा करेंगे और फिर हिंद-प्रशांत के देशों जापान, दक्षिण कोरिया और सबसे आखिर में भारत जाएंगे। अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि ब्लिंकन किस तारीख को किस देश में होंगे।

Advertisement

Advertisement