ईरा इंटरनेशनल स्कूल के दो खिलाड़ियों का वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में चयन
07:05 AM Mar 07, 2024 IST
नरवाना, 6 मार्च (निस)
स्पेन में आगामी 26 से 30 जून तक होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी हैंडबॉल गेम्स में ईरा इंटरनेशनल स्कूल डूमरखा के प्रशिक्षण केंद्र के दो खिलाड़ी मनदीप व परमजीत का चयन भारतीय यूनिवर्सिटी टीम में हो गया है। ईरा स्कूल के डायरेक्टर डॉ. जुगमिन्दर सिंह कोच ने बताया है कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि इस चैंपियनशिप में पूरी दुनिया के देशों की यूनिवर्सिटी की टीमें भाग लेगी। ये दोनों खिलाड़ी भारत वर्ष की तरफ से उक्त वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेंगे। उक्त दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी हैं।
Advertisement
Advertisement