80 लाख की ठगी में मध्य प्रदेश के दो व्यक्ति गिरफ्तार
हिसार, 12 नवंबर (हप्र)
शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर 80 लाख रुपए की ठगी करने के एक मामले में हिसार पुलिस ने मध्य प्रदेश निवासी दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मध्य प्रदेश के नीमच जिले के नया गांव निवासी अमानुदीन उर्फ अमन मंसूरी और मोहम्मद काजी उर्फ छोटू के रूप में हुई है। इस मामले में दो अन्य आरोपियों राजस्थान के कोटा निवासी राजकुमार उर्फ आयुष और शोभित उर्फ आशु को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
जांच अधिकारी उप निरीक्षक सौरभ बंसल ने बताया कि 25 जुलाई, 2024 को थाना साइबर ने हिसार निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता से शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर ठगी गई धनराशि जिन बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई, उन बैंक अकाउंट को उपरोक्त दोनों आरोपी ऑपरेट करते थे।
पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन ने कहा है कि स्टॉक खरीदने, बेचने के लिए मुफ्त ट्रेडिंग टिप्स की पेशकश कर निवेश करने के लिए प्रेरित करने वाले विज्ञापनों पर विश्वास न करें। धोखेबाज पंजीकरण करते हैं और स्टॉक ट्रेडिंग शुरू करते हैं। शेयर खरीदने की रकम धोखेबाजों द्वारा बताए गए बैंक खातों में जमा की जाती है और डिजिटल वॉलेट में नकली मुनाफा दिखाया जाता है। जब पीड़ित डिजिटल वॉलेट से अपना मुनाफा निकालने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें बताया जाता है कि यह तभी संभव है जब उनका मुनाफा एक तय रकम या उससे ऊपर पहुंच जाए। इसे कंपनी की पॉलिसी मानकर पीड़ित धोखेबाजों के निर्देशानुसार लगातार निवेश करते रहते हैं।