मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ब्रिटेन से संचालित आतंकी समूह से जुड़े दो लोग गिरफ्तार

12:51 PM Aug 17, 2021 IST

चंडीगढ़, 16 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

पंजाब पुलिस ने दो कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से दो ग्रेनेड और दो पिस्तौल बरामद की है। पुलिस को यह सफलता अमृतसर के एक गांव से टिफिन बॉक्स में रखे इम्प्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईडी), पांच ग्रेनेडे,9 एमएम पिस्तौल की 100 राउंड गोलियां बरामद होने के कई दिन बाद मिली है। बयान में कहा गया कि पंजाब पुलिस ने ब्रिटेन स्थित आतंकवादी संगठन से जुड़े दो ‘आतंकवादियों’ को रविवार को अमृतसर से गिरफ्तार किया। डीजीपी दिनकर गुप्ता के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी ब्रिटेन में रहने वाले आंतकवादी गुरप्रीत सिंह खालसा उर्फ गुरप्रीत के निर्देश पर काम कर रहे थे और उन्हें सीमापार से भेजे गए हथियारों की खेप लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। गुप्ता ने कहा कि बड़ी संख्या में खुफिया जानकारी मिली कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और विदेश में बैठे आतंकवादी स्वतंत्रता दिवस के करीब भारत पर हमले की योजना बना रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। उन्होंने बताया कि विशेष सुरक्षा जांच चौकी स्थापित की गई थी और 24 घंटे गहन गश्त की जा रही है। डीजीपी ने बताया कि अड्डा खालसा जांच चौकी के पास पुलिस ने मोटर साइकिल सवार दो लोगों को रोका लेकिन दोनों वाहन पर मालिकाना हक संबंधी दस्तावेज पेश नहीं कर सके। जांच के दौरान बाइक की पिछली सीट पर बैठे अमृतपाल सिंह के पास 9 एमएम की पिस्तौल, मैग्जीन और सात जिंदा कारतूस मिले जबकि वाहन चला रहे शख्स की पहचान अमृतसर के सुल्तानविंड निवासी शम्मी के तौर पर की गई। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से दो ग्रेनेड, दो पिस्तौल, चार मैग्जीन और 20 कारतूस बरामद की गई।

Advertisement
Advertisement
Tags :
आतंकीगिरफ्तार,जुड़ेब्रिटेनसंचालित