मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तीनों ट्रकों की टक्कर में ड्राइवर सहित दो की मौत, एक गंभीर

07:31 AM Jun 20, 2025 IST

चरखी दादरी, 19 जून (हप्र)
नेशनल हाईवे 152डी पर गांव झिंझर के समीप तीन ट्रकों की टक्कर हो गई। जिसमें ट्रक ड्राइवर सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। बौंद कलां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। हादसे में मृतक व एक घायल की पहचान यूपी के बागपत निवासी के रूप में हुई है जबकि तीसरे की पहचान नहीं हो पाई थी।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को चरखी दादरी में नेशनल हाईवे 152डी पर गांव झिंझर के समीप हाईवे पर खड़े ट्रक से दूसरा ट्रक टकरा गया उसी दौरान वहां से जा रहे एक और ट्रक से भी टक्कर हो गई। जिससे तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में बागपत निवासी ट्रक ड्राइवर सुमित की मौके पर ही मौत हो गई और उसका दूसरा गंभीर रूप से घायल बागपत निवासी अनवर को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। जबकि दूसरा मृतक राजस्थान का बताया जा रहा है जिसकी शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस जांच अधिकारी पीएसआई हरेंद्र ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को दादरी के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है जहां परिजनों के आने के बाद कागजी कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। बताया कि हादसे में ट्रक ड्राइवर व एक अन्य की मौत हुई है और एक घायल है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

Advertisement

Advertisement