मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शराब पी रहे दो लोगों में झगड़ा, साथी को मारी ईंट, मौके पर ही मौत

07:19 AM Jun 13, 2025 IST

टोहाना, 12 जून (निस)
शराब के नशे में एक व्यक्ति द्वारा अपने ही साथी को ईंट से वार करके मारने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक उपमंडल टोहाना के गांव डांगरा के रहने वाले दो व्यक्ति लोहाखेड़ा-भाखड़ा नहर किनारे शराब पी रहे थे कि अचानक दोनों में पारिवारिक बातों को लेकर झगड़ा हो गया। पुलिस मुताबिक राजकुमार पुत्र रिसाल सिंह ने शराब के नशे में अपने साथी हरी सिंह को नहर किनारे से ईंट उठाकर मार देने पर वह गंभीर रूप में घायल हो गया। घायल हरी सिंह को तुरंत नागरिक अस्पताल टोहाना में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ प्रह्लाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए कुछ ही मिनटों में आरोपी को भी काबू कर लिया गया।

Advertisement

Advertisement