For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Storm Crathon ताइवान में तूफान के कारण दो लोगों की मौत, हजारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

11:26 AM Oct 03, 2024 IST
storm crathon ताइवान में तूफान के कारण दो लोगों की मौत  हजारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
Advertisement

ताइवान, 3 अक्तूबर (एजेंसी)
Storm Crathon ताइवान में तूफान की आशंका के बीच तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। तूफान 'क्रैथॉन' के प्रभाव से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

Advertisement

ताइवान के 'सेंट्रल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर' ने बताया कि बुधवार को दो लोगों की मौत हुई। एक बुजुर्ग की मौत हुआलियन में पेड़ की छंटाई करते समय सीढ़ी से गिरने से हुई, जबकि ताइतुंग काउंटी में एक व्यक्ति की मौत तब हुई जब उसकी चलती गाड़ी पर पत्थर गिर गया।

Storm Crathon केंद्रीय मौसम प्रशासन के अनुसार, यह तूफान 209 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ बृहस्पतिवार की तड़के ताइवान के पश्चिमी तट पर पहुँचने की आशंका है। तटीय ताइतुंग काउंटी में पिछले चार दिनों में 128 सेंटीमीटर बारिश हुई है।

Advertisement

अधिकारियों ने पूरे तटीय क्षेत्र में स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद कर दिए हैं और सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। लगभग 3,000 लोगों को भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों से निकाला गया है। काऊशुंग में तूफान का सीधा प्रभाव पड़ने की आशंका है, जहाँ की जनसंख्या लगभग 27 लाख है।

Advertisement
Advertisement