भारतीय नौसेना में दो नये पोत शामिल
07:13 AM Mar 14, 2024 IST
Advertisement
कोलकाता (एजेंसी) : तटों के आस-पास समुद्र में पनडुब्बी रोधी अभियानों और कम तीव्रता वाले समुद्री अभियानों को बढ़ाने के लिए बुधवार को भारतीय नौसेना में दो नये पोत शामिल किये गये। यहां एक समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की पत्नी नीता चौधरी की मौजूदगी में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) द्वारा निर्मित ये दो पनडुब्बी रोधी युद्धपोत भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुए। इन युद्धपोतों का नाम ‘आईएनएस अग्रय’ और ‘आईएनएस अक्षय’ रखा गया। इस मौके पर एयर चीफ मार्शल चौधरी ने कहा, ‘यह बेहद गर्व की बात है कि भारत आधुनिक युद्धपोत, पनडुब्बी और विमान वाहक पोत बनाने की क्षमता वाले दुनिया के चुनिंदा देशों में से एक है।’
Advertisement
Advertisement