मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दो नयी रेलवे लाइन को मंजूरी, एलिवेटेड ट्रैक भी बनेंगे

07:21 AM Feb 24, 2024 IST

चंडीगढ़, 23 फरवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा के बजट में 61 किलोमीटर लम्बाई वाली करनाल-यमुनानगर तथा 30 किलोमीटर लंबी फर्रुखनगर-झज्जर रेलवे लाइन को भी शामिल किया गया है। रेल मंत्रालय दोनों प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे चुका है। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का कार्य हरियाणा रेल अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा किए गए व्यवहार्यता अध्ययन के आधार पर उत्तर रेलवे द्वारा किया जा रहा है।
सरकार ने तय किया है कि शहरी क्षेत्रों में यातायात की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए कई ऊपरगामी पुलों के निर्माण के बजाय एलिवेटिड रेलवे ट्रैक बनाए जाएंगे। रोहतक शहर में देश का पहला एलिवेटेड रेल ट्रैक कामयाब होने के बाद सरकार ने कुरुक्षेत्र एलिवेटेड ट्रैक पर काम शुरू किया हुआ है। 2024-25 में इसे चालू करने का प्लान है। कैथल और बहादुरगढ़ में भी एलिवेटेड ट्रैक बनाने के लिए व्यवहार्यता अध्ययन किया जा रहा है।
हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर की आधारशिला अक्तूबर-2022 में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा रखी गई थी। ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर की पाटली-मानेसर लाइन 2024-25 में चालू होने की संभावना है।

Advertisement

Advertisement