सिएटल में भारत के दो नये वीजा सेंटर शुरू
07:57 AM Jul 14, 2024 IST
Advertisement
ह्यूस्टन, 13 जुलाई (एजेंसी)
भारत ने अमेरिका के वाशिंगटन प्रांत के सिएटल शहर में दो नये वीजा एवं पासपोर्ट केंद्र शुरू किए हैं। सिएटल और बेलेव्यू में इन केंद्रों का उद्घाटन सिएटल में भारतीय वाणिज्य दूतावास के खुलने के कुछ ही महीने बाद हुआ है। अन्य पांच भारतीय वाणिज्य दूतावास न्यूयॉर्क, अटलांटा, शिकागो, ह्यूस्टन और सैन फ्रांसिस्को में हैं। इन सेवाओं से सिएटल में वाणिज्य दूतावास क्षेत्राधिकार में लगभग पांच लाख भारतीय प्रवासी समुदाय को लाभ मिलने की उम्मीद है, जो अलास्का, इडाहो, मोंटाना, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, ओरेगन, साउथ डकोटा, वाशिंगटन और व्योमिंग के नौ प्रशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांतों को कवर करता है।
Advertisement
Advertisement