For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंची दो ‘मुन्ना बहनें’ चढ़ी पुलिस के हत्थे

08:02 AM Oct 24, 2023 IST
दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंची दो ‘मुन्ना बहनें’ चढ़ी पुलिस के हत्थे
गुहला चीका में दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंची दो मुन्न्ना बहनों को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाती गुहला पुलिस की महिला कर्मचारी। -निस
Advertisement

जीत सैनी/निस
गुहला चीका, 23 अक्तूबर
रविवार 22 अक्तूबर को ग्रुप डी सीईटी परीक्षा के सांयकालीन सत्र के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के मामले में पुलिस ने दो मुन्ना बहनों को काबू किया है।
ग्रुप डी सीईटी की परीक्षा को लेकर उपमंडल गुहला के गांव दुसेरपुर में स्थित शारदा पब्लिक स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इस परीक्षा केंद्र पर रविवार सांय के सत्र में परीक्षा देने पहुंची दो महिला परीक्षार्थियों के फिंगर प्रिंट मैच नहीं कर रहे थे।
केंद्र सुपरिटेंडेंट दर्शना देवी ने बताया कि कविता व अमरलता के फिंगर प्रिंट मैच नहीं करने पर उन्हें शक हुआ और मामले की गहनता से जांच की गई। जांच में पता चला कि कविता किसी दूसरी परीक्षार्थी रितु की जगह परीक्षा दे रही थी और अमरलता किसी पूजा की जगह पर परीक्षा देने पहुंची थी। दोनों ही परीक्षार्थी परीक्षा संबंधी अपना पहचान पत्र भी नहीं दिखा पाए।
नकली परीक्षार्थी पाए जाने पर केंद्र के सुपरिटेंडेंट दर्शना देवी ने मामले की सूचना गुहला पुलिस को दी] जिसके बाद दोनों महिला आरोपियों को हिरासत में ले गुहला थाना लाया गया। एसपी कैथल उपासना ने बताया कि आरोपी कविता गांव नीमवाला तथा अमरलता कलौदा खुर्द जिला जींद की रहने वाली है।
एसपी ने बताया कि जांच में पाया गया कि अमरलता बतौर पीएसआई जिला भिवानी में तैनात है तथा कविता बतौर सिपाही जिला कुरुक्षेत्र में तैनात है। आरोपियों ने कबूल किया कि पूजा व रितु उनकी दोस्त हैं और वे अपने दोस्त का पेपर देने पहुंची थीं। गुहला थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को आज गुहला अदालत में पेश किया गया था, जहां पर अदालत ने उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Advertisement

दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने का आरोपी गिरफ्तार, दिलवाने का आरोपी भी काबू

कुरुक्षेत्र (हप्र) : जिला पुलिस ने सामान्य पात्रता परीक्षा में एक-दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने व परीक्षा दिलवाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना सदर थानेसर पुलिस टीम ने सामान्य पात्रता परीक्षा में एक दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के आरोपी गोविन्द वासी पट्टी कल्याणा को व अपनी परीक्षा दूसरे से दिलवाने वाले के आरोपी निशांत वासी समालखा जिला पानीपत को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 21 अक्तूबर को विजडम वर्ल्ड स्कूल में ड्यूटी पर तैनात सुपरिंटेंडेंट ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनको इन्नोवेटिव बायोमेट्रिक कर्मचारियों ने बताया कि एक परीक्षार्थी का आधार डेटा के साथ मिलान नहीं हो रहा है। इस पर उन्होंने जांच की तो पता चला कि आरोपी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आया है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। 22 अक्तूबर को थाना सदर थानेसर के अंतर्गत सेक्टर-4 चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मलकीत सिंह की टीम ने दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के आरोपी गोविन्द पट्टी कल्याणा जिला पानीपत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस टीम ने अपने स्थान पर परीक्षा दिलवाने वाले के आरोपी निशांत वासी समालखा जिला पानीपत को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement