मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लूट के दो और आरोपी गिरफ्तार

08:21 AM Apr 12, 2025 IST
featuredImage featuredImage

शाहाबाद मारकंडा (निस)

Advertisement

अपराध अंवेषण शाखा-1 पुलिस टीम ने टैस्ट करवाने के बहाने युवक को किडनैप करके हनीट्रैप में फ़साने तथा लूट करने के आरोप में लवप्रीत उर्फ लव व रणदीप सिंह उर्फ रिंकू निवासी बाबैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 1 अप्रैल को थाना शाहाबाद पुलिस को दी शिकायत में कुलदीप सिंह निवासी रतनडेरा जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह लैबोरट्री का काम करता है। दो-तीन दिन पहले उसके इंस्टाग्राम पर एक युवती का मैसज आया। उसके साथ बातचीत करने के बाद उस युवती ने कहा कि वह अपना बॉडी चैकअप करवाना चाहती है, जिसके लिए उसने उसे 1 अप्रैल को शाहाबाद बस स्टैंड पर बुलाया। वहां पहुंचने के बाद युवती ने कहा कि उसके साथ अन्य लोगों को भी चैकअप करवाना है। वह युवती के साथ ऑटो मे बैठकर एक रेस्तरां में गए, जहां उसे एक कार में बैठाकर बराड़ा रोड पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की तथा झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर करीब 25 हजार रुपये लूटकर भाग गए। 2 अप्रैल को पुलिस ने पिहोवा व बाबैन निवासी दो युवतियों सहित आशीष सैनी उर्फ आशु निवासी खेडी मारकंडा को गिरफ्तार कर लिया था।

Advertisement
Advertisement