For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हनीट्रैप में फंसाकर लोगों से रुपये ऐंठने वाले गिरोह के 2 और सदस्य गिरफ्तार

07:37 AM Nov 28, 2024 IST
हनीट्रैप में फंसाकर लोगों से रुपये ऐंठने वाले गिरोह के 2 और सदस्य गिरफ्तार
Advertisement

फरीदाबाद, 27 नवंबर (हप्र)
हनीट्रैप में फंसाकर लोगों से रुपये ऐंठने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार गिरोह के संदर्भ में विगत 11 सितंबर को धौज थाने में साजिश, एक्सटॉर्शन, स्नैचिंग, अपहरण इत्यादि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों ने आरिफ निवासी नूंह के साथ इस प्रकार की वारदात को अंजाम दिया। सानिया ने फरवरी 2024 में आरिफ को फोन करके अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। 23 फरवरी को सानिया ने आरिफ को बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है इसलिए उसने आरिफ को अपनी जान बचाने के लिए बुलाया। आरिफ ने यह बात अपने दोस्त काले उर्फ मुबारिक को बताई तो वह सानिया को बचाने के लिए आरिफ के साथ चल दिया। रात करीब 9 बजे आरिफ गाड़ी लेकर बल्लभगढ़ तेवतिया फार्म के पास पहुंचा जहां उसे सानिया मिली और वह उसे लेकर नेकपुर गांव पहुंचे। नेकपुर गांव में पहुंचते ही सानिया ने आरिफ को बातों में फंसा लिया और उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाने लगी। योजना के अनुसार इतनी देर में ही सानिया का पति सलीम व अन्य साथी मौके पर पहुंच गए। सानिया के साथी आरिफ को धमकाने लगे कि वह सानिया के साथ गलत काम करने की कोशिश कर रहा था और उसे ब्लैकमेल करने लगे। आरोपियों ने आरिफ से 10 लाख रुपए मांगे। आरिफ ने बेइज्जती के डर से इधर-उधर से पैसे इकट्ठे करके 3.51 लाख रुपए उनको दे दिए। आरिफ को बाद में पता चला कि उसका दोस्त काले उर्फ मुबारिक इसी गैंग का सदस्य है और उसी ने सानिया को उसका नंबर दिया था। पीडि़त ने बताया कि सानिया और उसके साथियों ने पहले भी इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया है और इन्होंने थाना मुजेसर, एनआईटी, राजस्थान के कोर्ट काशिम तथा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बलात्कार के मुकदमे दर्ज करा रखे हैं और मुकदमे की सुनवाई में मुकरने के लिए पैसे लेते हैं जिनकी पुलिस द्वारा पड़ताल की जा रही है।
अपराध शाखा टीम ने सलीम और गौरव को तफ्तीश में शामिल किया। पूछताछ में आरोपी सलीम से वारदात में शामिल मोटरसाइकिल व 5000 रुपये बरामद किए गए। दोनों आरोपी हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पर हैं। मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement