मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिरेंद्र हत्याकांड में दो और गिरफ्तार

08:12 AM Jun 27, 2025 IST

रेवाड़ी, 26 जून (हप्र)
थाना कोसली पुलिस ने बिरेंद्र हत्याकांड में दो और आरोपी को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान गांव भोहतवास भोंदू निवासी राहुल उर्फ काला व निखिल उर्फ निक्कू के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया की गांव भाकली निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि भाकली निवासी भरत उर्फ राहुल उर्फ बाबा, उसके भाई दीपक, राहुल उर्फ सीडी, गांव भोतवास भोंदू निवासी राहुल व विनय आदि ने एक शादी समारोह में हुए झगड़े की रंजिश के चलते उसके पति बिरेंद्र की गोली व कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कोसली हत्या व आम्र्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त पांच आरोपी गांव भोहतवास भोंदू निवासी विनय कुमार व गांव भाकली निवासी दीपक, राहुल उर्फ सीडी, कुलदीप उर्फ 502 व भारत उर्फ राहुल उर्फ बाबा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने मौके से दो जिंदा रोंद व दो खोल बरामद किए थे।

Advertisement

Advertisement