चाकू, डंडों से युवक को गंभीर चोट मारने के दो और आरोपी गिरफ्तार
समालखा, 21 दिसंबर (निस)
समालखा की शास्त्री कॉलोनी में युवक को चाकू व डंडों से गंभीर चोट मारने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान प्रवेश व लोकेश निवासी भापरा समालखा के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने चार साथियों गौरव, शिवम, हिमांशु व अनुराग के साथ मिलकर चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार किया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक गंडासी व एक डंडा बरामद कर शुक्रवार को पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
समालखा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके उक्त चारों आरोपियों ने पूछताछ में बताया था साहिल ने कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर आरोपी गौरव को गाली-गलौच की थी। इसकी रंजिश रखते हुए उन चारों ने अपने साथी आरोपी लोकेश व प्रवेश निवासी समालखा के साथ मिलकर साहिल को चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम दिया।