मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उरी में आतंकी कमांडर समेत दो ढेर

07:50 AM Nov 17, 2023 IST
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के साथ-साथ सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम के नेहामा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की। फोटो- प्रेट्र

श्रीनगर, 16 नवंबर (एजेंसी)
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के आकाओं और आतंकवाद की आधारभूत संरचनाओं को बड़ा नुकसान पहुंचाते हुए सुरक्षा बलों ने उरी सेक्टर में आतंकवादी कमांडर बशीर अहमद मलिक को मार गिराया। सेना ने एक अन्य आतंकवादी को भी मार गिराया।
सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘मुख्य पहलू बशीर अहमद मलिक को मार गिराना था। मलिक, आतंकवादी संगठनों में नए लड़कों की भर्ती करने के साथ आतंकी गतिविधियों में संलिप्त था। अधिकारी ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से सक्रिय मलिक ने कई आतंकवादियों की घुसपैठ में मदद की और उन्हें सीमा पार कराया, जिसकी वजह से कई भारतीय नागरिकों, सुरक्षा कर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी। उन्होंने बताया, ‘उसका मारा जाना नियंत्रण रेखा के पार आतंकवाद के आकाओं और आतंकवाद के आधारभूत ढांचे के लिए एक बड़ा झटका है।’

Advertisement

Advertisement