फारच्यूनर, स्कोडा कार की टक्कर में दो की मौत
मोहाली, 28 अक्तूबर (हप्र)
रविवार रात सेक्टर-79 लाइट प्वाइंट पर एक तेज रफ्तार फारच्यूनर कार ने स्कोडा कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कोडा सवार दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं, फारच्यूनर कार सवार अपनी कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसा रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे हुआ। मृतकों की पहचान गुरबंत सिंह उर्फ राजा ढिल्लों निवासी सेक्टर-80 व दलजीत सिंह उर्फ काला निवासी सेक्टर-78 के रूप में हुई है। इस मामले में फेज-8 थाना पुलिस ने फारच्यूनर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों शवों का सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जा रहा है कि मृतक राजा ढिल्लों का बेटा विदेश में है, वह मंगलवार को पहुंचेगा। उसके बाद ही शव का संस्कार किया जाएगा। मृतक मूल रूप से बरनाला के रहने वाले थे।
रविवार रात को राजा ढिल्लों और दलजीत सिंह दोनों मेयर को मिलने के लिए गए थे। दोनों स्कोडा कार में मेयर से मिलकर रात करीब साढ़े 9 बजे एमिटी स्कूल वाली साइड से होते हुए सेक्टर-79 की तरफ जा रहे थे। वहीं,फारच्यूनर कार चालक एयरपोर्ट रोड से सेक्टर-80 की तरफ जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फारच्यूनर कार की रफ्तार काफी तेज थी। सेक्टर-79 लाइट प्वाइंट पर कार ने कंडक्टर साइड से स्कोडा कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि गाड़ी पूरी तरह से पिचक गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, फारच्यूनर गाड़ी के भी परखचे उड़ गए और एयरबैग खुलने से चालक की जान बच गई। लेकिन वह मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। फारच्यूनर गाड़ी का नंबर नोट हो गया है। फारच्यूनर गाड़ी मोहाली से रजिस्टर्ड है। दोनों घासलों को पहले मोहाली के प्राइवेट अस्पताल लेकर गए थे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। बाद में सिविल अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि दोनों प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे और पूर्व सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के काफी करीब थे। दोनों का सिद्धू परिवार के साथ भी कारोबारी संबंध था। दोनों कांग्रेस के कट्टर समर्थक थे।
''हादसा रात हुआ था। स्कोडा कार में सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। फारच्यूनर कार चालक मौके से फरार है लेकिन उसकी गाड़ी का नंबर नोट हो गया है। आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।''
-जसप्रीत सिंह काहलों,
एसएचओ थाना सोहाना